Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 19:33

मुंबई : खेलों का सामान बनाने वाली शीर्ष कंपनी और भारतीय क्रिकेट टीम की आधिकारिक किट प्रायोजक नाइकी ने अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की नयी पोशाक लॉन्च की है।
टीम इंडिया की किट पहली बार शत प्रतिशत पुनर्नवीनीकरण पॉलिएस्टर कपड़े से बनाई गई है जो हल्का और काफी लचीला है। इसमें अधिक पसीना सोखने की क्षमता भी है। नाइकी ने यहां बयान जारी करके बताया कि इसमें आराम और ठंडक के लिए वेंटिलेशन की भी बेहतर व्यवस्था की गई है। टीम इंडिया की यह किट और अन्य सामान 20 सितंबर से नाइकी के स्टोर पर उपलब्ध रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 19:33