Last Updated: Monday, January 7, 2013, 13:43
केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये अनुभवी हरफनमौला जाक कैलिस को आराम देते हुए चार नये खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है ।
सैतीस बरस के कैलिस ने पहले टेस्ट के दौरान कहा था कि 2015 विश्व कप खेलने के लिये वह अब वनडे मैच चुनकर खेलेंगे । चयनकर्ताओं ने इसी कारण उन्हें तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से आराम दिया है ।
कैलिस ने न्यूजीलैंड के दौरे की शुरूआत में दो टी20 मैच भी नहीं खेले थे ।
विकेटकीपर किंटन डिकाक, स्पिनर आरोन फागिंसो, बल्लेबाज फरहान बेहार्डियेन और तेज गेंदबाज रोरी क्लेनवेल्ट को टीम में शामिल किया गया है ।
दक्षिण अफ्रीकी टीम : एबी डिविलियर्स (कप्तान ), हाशिम अमला, फरहान बेहार्डियेन, किंटन डिकाक, फाफ डु प्लेसिस, कोलिन इंगराम, रोरी क्लेनवेल्ट, रियान मैकलारेन, मोर्नी मोर्कल, राबिन पीटरसन, आरोन फागिंसो, ग्रीम स्मिथ, डेल स्टेन, लोंवाबो सोटसोबे । (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 13:43