वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम फिर नंबर वन

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम फिर नंबर वन

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम फिर नंबर वनधर्मशाला : भारत ने इंग्लैंड से पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज करके फिर से आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया। भारत आज भले ही सात विकेट से हार गया लेकिन वह पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुका था।

भारत ने सीरीज की शुरुआत 117 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए की। उसके अब 119 अंक हैं और वह आईसीसी वनडे चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर काबिज है। इंग्लैंड के श्रृंखला के शुरू में 121 रेंटिंग अंक थे लेकिन उसके अब भारत के समान 119 अंक हैं। दशमलव में गणना करने पर हालांकि भारत 0.2 से उससे आगे है।

भारत ने 19 जनवरी को तीसरा मैच जीतने के साथ ही नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली थी। भारत 2009 के बाद पहली बार नंबर एक पर पहुंचा। इस बीच न्यूजीलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 से जीत का भी भारत को फायदा मिला। दक्षिण अफ्रीका ने नौ रेटिंग अंक गंवाये और वह चौथे स्थान पर खिसक गया।

ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। शीर्ष पर काबिज भारत और छठे स्थान पर चल रहे पाकिस्तान के बीच केवल 12 रेटिंग अंक का अंतर है इसलिए रिलायंस आईसीसी वनडे शील्ड और एक लाख 75 हजार डॉलर के नकद पुरस्कार के लिए कड़ी प्रतिद्वंद्विता है। जो भी एक अप्रैल को शीर्ष पर रहेगी उसे ये पुरस्कार मिलेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 10:17

comments powered by Disqus