वनडे क्रिकेट में सुरेश रैना बने चार हजारी

वनडे क्रिकेट में सुरेश रैना बने चार हजारी

वनडे क्रिकेट में सुरेश रैना बने चार हजारीधर्मशाला : बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में 15 रन बनाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बने।

रैना ने क्रिस वोएक्स की गेंद को दो रन के लिए खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने 159वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया।

उनसे पहले इसी श्रृंखला में विराट कोहली ने भी एकदिवसीय क्रिकेट में चार हजार रन का सफर तय किया था। इस मैच से पहले रैना के नाम 158 मैच में 36 . 55 की औसत से 3985 रन दर्ज थे।

उनके अलावा रविंद्र जडेजा भी 11 रन बनाते ही अपने 65वें मैच में एक हजार रन पूरे करने में सफल रहे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 13:09

comments powered by Disqus