वनडे टीम में सचिन की वापसी - Zee News हिंदी

वनडे टीम में सचिन की वापसी



ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसी




चेन्नई : टेस्ट में मिली करारी हार के बीच ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया  की घोषणा कर दी गई है।

 

अनुभवी सचिन तेंदुलकर को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, वहीं तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और स्पिनर राहुल शर्मा को भी टीम में जगह मिली है। यहां चयन समिति की मैराथन बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने टीम की घोषणा की जिसमें इरफान पठान भी शामिल हैं।

 

मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 से पिछड़ने के बावजूद एकदिवसीय टीम में कोई हैरान करने वाला बदलाव देखने को नहीं मिला है। तेंदुलकर ने अपना पिछला वनडे मैच दो अप्रैल को विश्व कप फाइनल के रूप में खेला था। तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई जहीर खान करेंगे जिसमें उमेश यादव, प्रवीण कुमार, आर विनय कुमार और पठान को जगह मिली है।

 

आर अश्विन और राहुल शर्मा के रूप में टीम में दो विशेषज्ञ स्पिनरों को शामिल किया गया है जबकि आलराउंडर रविंद्र जडेजा भी स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं। युवराज सिंह फेफड़े के ट्यूमर से उबर रहे हैं और हरभजन सिंह चोटिल हैं जिसके कारण इन दोनों के नाम पर विचार नहीं किया गया।

 

श्रीकांत ने कहा, ‘टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में हर कोई कई कारण दे सकता है। लेकिन क्या आप इस बात से सहमत नहीं होंगे कि यह सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम थी। मुझे नहीं लगता कि टीम के साथ ज्यादा ‘पोस्टमोर्टम’ से हमें फायदा होगा।’ जब किसी ने पूछा कि क्या चयन समिति इस निराशाजनक प्रदर्शन के लिये खुद को जिम्मेदार ठहरायेगी तो वह खफा हो गये।

 

उन्होंने कहा, ‘अगर आप लोग चाहते हैं कि चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में इसकी जिम्मेदारी मैं लूं तो मैं इसके लिये तैयार हूं। लेकिन क्या इससे समस्या निपट जाएगी।  आपके शीर्ष छह बल्लेबाज एक साथ असफल होते हैं तो आप इसके लिये एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहरा सकते। यह सामूहिक असफलता है।’

 

टीम में  सचिन तेंडुलकर और इरफान पठान की वापसी हुई है। इनके अलावा रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, पार्थिव पटेल, जहीर खान, प्रवीण भी शामिल हैं।

 

जिनके चयन पर सबकी निगाहें थीं उनमें हरभजन और युवराज थे। युवी अभी फिट नहीं है और हरभजन को चयनकर्ताओं ने फिर नजरअंदाज कर दिया है। मनोज तिवारी, अमेश यादव, विनय कुमार, राहुल शर्मा, विराट कोहली व रोहित शर्मा को भी जगह दी गई है।

 

अभी भारत को ऑस्ट्रेलिया से दो टी-20 मैच खेलने के बाद त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है जिसकी तीसरी टीम श्रीलंका होगी। टेस्ट मैचों में खिलाडियों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं को संभावित विकल्पों पर विचार करना होगा।

 

टयूमर से उबर चुके युवराज सिंह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वहीं अपनी चोट से उबर चुके हरभजन सिंह अब फिट हैं लेकिन चयन नहीं होने से वो निराश होंगे। हालांकि युवराज अपने लिए कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वहीं पठान बंधुओं पर भी सभी की निगाहें लगी रही।

First Published: Monday, January 16, 2012, 07:44

comments powered by Disqus