Last Updated: Monday, January 30, 2012, 05:55
मेलबर्न: क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के लिए सोमवार को अपनी टीम की घोषणा कर दी। खराब फॉर्म से गुजर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श को 14 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि पीटर फोरेस्ट टीम में नए चेहरे हैं। घरेलू क्रिकेट में क्वींसलैंड की ओर से खेलने वाले फोरेस्ट मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। वह इस समय अच्छे फॉर्म में हैं। फोरेस्ट ने अब तक 37 प्रथम श्रेणी मैचों में 36.31 की औसत से 2,215 रन बनाए हैं जिनमें छह शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।
मार्श को उनके खराब फॉर्म का खामियाजा टीम से बाहर रहकर भुगतना पड़ा है। हाल में भारत के साथ खेली गई टेस्ट श्रृंखला में मार्श का प्रदर्शन खराब रहा था।
इस श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के अलावा भारत और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी। विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिन को शुरुआती तीन मैचों में आराम दिया गया है। हैडिन की जगह मैथ्यू वाडे लेंगे।
श्रृंखला का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है : माइकल क्लार्क (कप्तान), डेविड वार्नर, रिकी पोंटिंग, पीटर फोरेस्ट, डेनियल क्रिस्टियन, डेविड हसी, माइकल हसी, मैथ्यू वाडे, ब्रेट ली, रेयान हैरिस, मिशेल स्टार्क, जेवियर डोर्थी, क्लिंट मैक्के और मिशेल मार्श।
First Published: Monday, January 30, 2012, 11:36