Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 22:46

मुंबई : आधुनिक क्रकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी के लगभग सारे रिकार्ड अपने नाम करने के बाद ही इस प्रारूप को अलविदा कहा।
इन रिकॉर्ड में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक के रिकार्ड भी शामिल हैं।
सचिन ने अपने करियर में 463 एकदिवसीय मैच खेलकर 44.83 के औसत से 18426 रन बनाये। वनडे क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक लगाने से वह एक शतक दूर रह गये।
सचिन के नाम रिकार्ड इस प्रकार हैं .. सर्वाधिक मैच- 463 सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार- 62 सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सिरीज पुरस्कार-15 सबसे लंबा करियर-22 साल 91 दिन एकदिवसीय क्रिकेट में 15000 रन, 100 विकेट और 100 कैच का रिकार्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी।
एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन- 18426 (44.83 के औसत से) सर्वाधिक एकदिवसीय शतक-49 किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक- नौ (आस्ट्रेलिया के विरुद्ध) दो टीमों के खिलाफ आठ या अधिक शतक लगाने वाले वहले बल्लेबाज- आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ और श्रीलंका के खिलाफ आठ।
50 रन से अधिक रनों की सर्वाधिक पारियां- 145 (49 शतक और 96 अर्धशतक) एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन- 1998 में 34 मैचों में 65.31 रनों के औसत से 1894 रन।
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतक- 1998 में 34 मैचों में नौ शतक।
एक कैलेंडर वर्ष में 1000 हजार रनों से अधिक रन- सात बार।
करियर में सर्वाधिक बार नर्वस नाइंटीज के शिकार-18 बार।
सर्वाधिक चौके- 2016।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन: 71 मैचों में 44.59 के औसत से 3077 रन श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन: 84 मैचों में 43.84 के औसत से 3113 रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन- 57 मैचों में 35.73 के औसत से 2001 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक शतक- पांच पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन- 2526 (69 मैचों में 40.09 का औसत) पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक शतक- पांच (ब्रायन लारा के साथ साझा रिकार्ड) दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज- ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी 2010 में नाबाद 200 रन बनाये विश्व कप मैचों में सर्वाधिक रन- 45 मैचों में 2278 रन (56.95 का औसत) विश्व कप मैचों में सर्वाधिक शतक- 44 पारियों में छह शतक।
एक विश्वकप में सर्वाधिक रन- 2003 विश्वकप में 673 रन, 61.18 के औसत से।
एक विश्वकप में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज- 2003 विश्वकप में 673 और 1995-96 में 523 (औसत-87.16)। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 23, 2012, 22:46