Last Updated: Friday, December 9, 2011, 14:29
नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम को आस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुक्रवार को एक और करारा झटका लगा जब कमर के दर्द से जूझ रहे तेज गेंदबाज वरुण एरोन टीम से बाहर हो गए । उनकी जगह विनय कुमार को टीम में जगह दी गई है। एरोन की चोट का कल ही पता चला।
प्रवीण कुमार के बाहर होने के बाद एरोन प्रमुख गेंदबाज थे। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान चोट लगी। पहले दो मैच खेलने के बाद वह टीम से बाहर हो गए थे। इससे पहले रणजी मैच के दौरान पसली की चोट के शिकार हुए प्रवीण की जगह अभिमन्यु मिथुन को शामिल किया गया।
विनय ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और अपने कैरियर में 15 वनडे ही खेले हैं। वह 16 विकेट ले चुके हैं और पांच टी20 में पांच विकेट लिए हैं। विनय रणजी सत्र 2007-08 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे और दो साल बाद फिर इस प्रदर्शन को दोहराया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 19:59