Last Updated: Monday, January 28, 2013, 11:26
विज्क आन जी (हालैंड) : विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को आखिरी दौर में चीन के वांग हाओ के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह 75वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। आनंद ने टूर्नामेंट में इससे पहले अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन आखिरी दौर में वह लय में नहीं दिखे तथा वांग हाओ ने उन्हें आसानी से पराजित किया।
आनंद को यहां तीसरे स्थान पर रहने से सात रेटिंग अंक मिलेंगे लेकिन वह विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर बने रहेंगे। नार्वे के मैगनस कार्लसन ने हालैंड के अनीस गिरी के खिलाफ कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बाद ड्रा खेला तथा खिताब जीतने की औपचारिकताएं पूरी की। आखिरी दौर में आधा अंक लेने से वह टूर्नामेंट में गैरी कास्पारोव के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (संभावित 13 में से दस अंक) की बराबरी करने में सफल रहे।
आर्मेनिया की लेवोन एरोनियन 8.5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने अपनी आखिरी बाजी इटली के फैबियानो कारूआना के खिलाफ ड्रा खेली। आनंद के आठ अंक रहे और वह रूस के सर्गेई कार्जाकिन के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। हंगरी के पीटर लेको 7.5 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। अमेरिका के हिकारू नकामुरा (सात अंक) का नंबर उनके बाद आता है जिन्होंने आखिरी दौर में भारत के पी हरिकृष्णा के साथ ड्रा खेला। हरिकृष्णा ने 14 खिलाड़ियों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट में 6.5 अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया। इससे वह आनंद और के शशिकिरण के बाद 2700 रेटिंग क्लब में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
आनंद को वांग हाओ के सामने स्काच फोर नाइट ओपनिंग का सामना करना पड़ा। इससे काले मोहरों से खेल रहे आनंद बराबर की स्थिति में थे लेकिन उनके लिये यह बुरा दिन था क्योंकि कुछ भी इस भारतीय के अनुकूल नहीं हुआ। मिडिल गेम में रानियों की अदला बदली के बाद आनंद की स्थिति थोड़ा कमजोर थी। वांग हाओ ने इसके बाद प्यादों का अच्छी तरह से उपयोग किया और अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 11:26