Last Updated: Monday, November 19, 2012, 13:22

एडिलेड : आल राउंडर शेन वाटसन का आस्ट्रेलियाई टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में खेलना संदिग्ध लग रहा है क्योंकि उन्होंने स्वीकार किया कि वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।
वाटसन ने सोमवार को नेट पर बल्लेबाजी की और कुछ हल्के फुल्के क्षेत्ररक्षण ड्रिल भी किए। वह गुरुवार को एडिलेड ओवल में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के सामने अपनी फिटनेस दिखाने की कोशिश कर रहे थे। इकतीस वर्षीय खिलाड़ी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ब्रिसबेन में ड्रा हुए पहले टेस्ट में नहीं खेल पाया था।
वाटसन ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अपनी बल्लेबाजी क्षमता के कारण उन्हें एडिलेड टेस्ट के लिये चुन लिया जाएगा, लेकिन ‘इस समय गेंदबाजी करना असंभव है।’ आस्ट्रेलिया के हाई परफोरमेंस मैनेजर पैट होवार्ड ने पिछले हफ्ते कहा था कि वाटसन का तब तक चुना जाना असंभव होगा, जब तक वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों नहीं करता। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 13:22