वायुसेना ने सचिन से छीनी ग्रुप कैप्टन की पदवी-IAF drops Sachin Tendulkar as brand ambassador

वायुसेना ने सचिन से छीनी ग्रुप कैप्टन की पदवी

वायुसेना ने सचिन से छीनी ग्रुप कैप्टन की पदवीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: वायुसेना के नए ट्रेनिंग विमान पिलाटस ने मास्टर ब्लास्टर और ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर से भारतीय वायुसेना के ब्रांड एंबेसडर की पदवी छीन ली है।

वायुसेना ने भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 2011 में ग्रुप कैप्टन की मानद रैंक से अलंकृत किया था और उसके बाद से युवाओं को पायलट बनने और वायुसेना में आकर्षित करने के लिए उनके पोस्टर लगाए गए थे।

लेकिन अब वायुसेना ने अपने तमाम प्रचार अभियान में सचिन को हटाकर उनके स्थान पर यह दर्जा बेसिक ट्रेनर विमान पिलाटस को दे दिया है। यहां तक की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर वायु सैनिक की वर्दी पहनकर लगाया गया सचिन का फोटो भी हटा दिया गया है । उनके स्थान पर नीले रंग के नए विमान का चित्र लगाया गया है।

खबरों के मुताबिक सचिन तेंदुलकर को 2011 में ग्रुप कैप्टन की मानद रैंक दी गई थी और उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने की आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई थी। उस समय यह सोचा गया था कि सचिन को प्रचार सामग्री में पेश करने से युवा आकर्षित होंगे। लेकिन अब नया बेसिक ट्रेनर विमान अपनी मोहक छवि से युवाओं को आकर्षित कर रहा है।

वायुसेना ने सचिन तेंदुलकर को 2011 में पायलट की वर्दी पहनाई थी। उस समय के वायुसेना प्रमुख पी वी नाईक ने उनकी सुखोई लड़ाकू विमान से उड़ान की भी घोषणा की थी। वायुसेना ने 75 पिलाटस विमानों का सौदा स्विट्जरलैंड से किया है और 14 विमान हैदराबाद के पास स्थित डुंडीगल की वायु सेना की पायलट प्रशिक्षण अकादमी में पहुंच गए हैं।

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 12:16

comments powered by Disqus