Last Updated: Monday, January 7, 2013, 13:26
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया की ट्वेंटी-20 बिग बैश लीग के आयोजकों ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर रविवार रात मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के खिलाड़ी मार्लन सैमुएल्स के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले मेलबर्न स्टार्स टीम के कप्तान शेन वार्न पर एक मैच का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। प्रतिबंध के अलावा आयोजकों ने वार्न पर 4500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में सैमुएल्स के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। उन पर भी अभद्र व्यवहार का आरोप है। सैमुएल्स से जुड़े मामले की सुनवाई सोमवार को होनी है।
वार्न पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आचार संहित के चार नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा और उनमें से तीन सही साबित हुए। सैमुएल्स पर दो नियमों के उल्लंघन का आरोप है। प्रतिबंध के बाद वार्न अब मंगलवार को सिडनी थंडर टीम के साथ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे।
वार्न ने एमसीजी पर खेले गए मैच के दौरान सैमुएल्स पर शारीरिक और मानसिक हमले किए। इस घटना की शुरुआत स्टार्स टीम की बल्लेबाजी के दौरान हुई थी, जब सैमुएल्स ने गेंदबाजी के दौरान स्टार्स के बल्लेबाज डेविड हसी की शर्ट पकड़ ली थी और उन्हें दूसरा रन पूरा करने से रोक दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 13:26