Last Updated: Friday, June 28, 2013, 23:14

लंदन : भारत के चोटी के खिलाड़ी लिएंडर पेस ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में शुक्रवार को यहां अच्छी शुरुआत करके दूसरे दौर में जगह बनायी लेकिन महेश भूपति मिश्रित युगल के पहले दौर में हार गये।
पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक ने पुरुष युगल के पहले दौर में इटली के डेनियल ब्रासियेली और इजरायल के जोनाथन एलरिच को तीन घंटे पांच मिनट तक चले मैच में 7-6, 6-4, 6-7, 6-4 से हराया। यह मैच गुरुवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था।
पेस और स्टेपनेक की चौथी वरीय जोड़ी को 11 बार ब्रेक प्वाइंट का मौका मिला जिसमें से उन्होंने दूसरे और चौथे सेट में एक एक बार अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़ी। ब्रासियेली और एलरिच को उन्होंने ब्रेक प्वाइंट लेने के केवल तीन मौके दिये और इनमें भी उन्हें सफल नहीं होने दिया। इस जोड़ी का अगला मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन के जेमी डेलगाडो और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन से होगा।
इस बीच भूपति और स्लोवाकिया की डेनियल हांतुचोवा की जोड़ी मिश्रित युगल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी। उन्हें बहमास के मार्क नोल्स और जर्मनी की सैबाइन लिस्की की जोड़ी के हाथों 7-6, 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 23:14