विंबलडन फाइनल में पिंकी ने किया टॉस

विंबलडन फाइनल में पिंकी ने किया टॉस

लंदन : कटे हुए होंठ की सर्जरी का फायदा उठाने वाली भारत की पिंकी सोनकर ने आज यहां एंडी मरे और नोवाक जोकोविच के बीच विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान सिक्का उछालकर टॉस किया।

सफेद टीशर्ट और ट्राउजर में पिंकी ने दर्शकों का अभिवादन करते हुए सेंटर कोर्ट में प्रवेश किया। उसने अधिकारियों और फाइनल में खेल रहे दोनों खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने के बाद इनके साथ फोटो भी खिंचाए।

ग्यारह साल की पिंकी न्यूयार्क स्थित स्माइल ट्रेन का प्रतिनिधित्व कर रही थी। स्माइल ट्रेन ने ही 2007 में पिंकी के कटे हुए होंठ का मुफ्त में उपचार कराने में मदद की थी। स्माइल ट्रेन दुनिया की सबसे बड़ी गैर लाभकारी संस्था है जो कटे होंठ का इलाज कराती है। इस संस्था को इस साल पुरूष एकल के फाइनल में टास के लिए चैरिटी साझेदारी के रूप में चुना गया था।

स्माइल ट्रेन का लक्ष्य उन लोगों को मुफ्त सर्जरी की सविधा मुहैया कराना हैं जो कटे हुए होंठ के साथ पैदा हुए हैं। इससे पहले पिंकी उस समय काफी लोकप्रिय हुई थी जब उनके जीवन पर आस्कर जीतने वाली डाक्यूमेंट्री ‘स्माइल पिंकी’ बनी। वह अपनी कहानी लोगों का बयां करने के लिए अमेरिका भी जा चुकी हैं। मैच देखने के बाद पिंकी कंपीटीटर्स रेस्टोरेंट में लंच भी करेगी। लंदन में रहने के दौरान पिंकी स्माइल ट्रेन के समर्थकों से भी मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 7, 2013, 22:54

comments powered by Disqus