विंबलडन : सेरेना ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

विंबलडन : सेरेना ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

लंदन : सेरेना विलियम्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आज यहां विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अमेरिका की छठी वरीयता प्राप्त सेरेना ने चेक गणराज्य की पिछली चैंपियन पेत्रा क्वितोवा को 6-3, 7-5 से हराया।
उन्होंने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करके सेंटर कोर्ट की छत के नीचे एक घंटे 24 मिनट में जीत दर्ज की।

सेरेना का अगला मुकाबला बेलारूस की आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका और आस्ट्रिया की तामिरा पासेक के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 23:22

comments powered by Disqus