विकास दूसरे स्थान पर, विजेंदर बाहर - Zee News हिंदी

विकास दूसरे स्थान पर, विजेंदर बाहर

नई दिल्ली : पिछले महीने विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन (69 किग्रा) एआईबीए की ताजा अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वहीं ओलंपिक के नायक विजेंदर सिंह (75 किग्रा) इसमें जगह नहीं बना पाए।

 

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास ने पिछले महीने बाकू विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। ताजा रैंकिंग में उनके 1300 अंक हैं जिससे वह अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की दस भार वर्ग की रैंकिंग में सबसे उपरी स्थान पर काबिज भारतीय बन गए हैं। विकास के भार वर्ग में शीर्ष पर उक्रेन के तारस शेलेस्तायुक हैं जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय को हराया था। चार भारतीयों एल देवेंद्रों सिंह (49 किग्रा), जय भगवान (60 किग्रा), मनोज कुमार (64 किग्रा) और विकास ने विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया और इन चारों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

 

इस चैंपियनशिप के पहले दौर में ही बाहर होने वाले दुनिया के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज विजेंदर दो साल पहले के अंकों को हटाए जाने के कारण मिडिलवेट मुक्केबाजों की रैंकिंग में जगह नहीं बना पाए हैं। वर्तमान रैंकिंग में 2009 विश्व चैंपियनशिप में अर्जित अंक हटा दिये गए हैं। विजेंदर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने मिलान में यह उपलब्धि हासिल की थी जिससे वह रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहे थे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 17:13

comments powered by Disqus