Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 14:44
नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक में रजक पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज विजय कुमार एक और उपलब्धि हासिल करते हुए विश्व वरीयता क्रम में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसफ) द्वारा जारी ताजा सूची में विजय दूसरे नंबर पर हैं। पहले स्थान पर क्यूबा के पुपो ल्यूरिस हैं, जिन्होंने लंदन ओलंपिक में स्वर्ण जीता था।
सूची में भारत के दो और निशानेबाजों को शामिल किया गया है। पेमबा तमांग जहां 23 नंबर पर हैं वहीं गुरप्रीत सिंह को 34वें स्थान पर रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 14:44