विजय हजारे ट्राफी मैचों से प्रवीण हुए निलंबित, Praveen Kumar banned; issued show cause notice by the BCCI

विजय हजारे ट्राफी मैचों से प्रवीण हुए निलंबित

विजय हजारे ट्राफी मैचों से प्रवीण हुए निलंबित नई दिल्ली : तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को हाल में कारपोरेट ट्राफी मैच में गलत आचरण के लिए बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के बाद आगामी अंतरराज्यीय विजय हजारे ट्राफी मैचों में खेलने से निलंबित कर दिया गया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘प्रवीण कुमार को बोर्ड द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्हें आगामी अंतरराज्यीय विजय हजारे ट्राफी मैचों में भाग लेने से निलंबित कर दिया गया है।’

प्रवीण को विजय हजारे ट्राफी के लिये उत्तर प्रदेश की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।

इस गेंदबाज को बीसीसीआई ने कल पत्र जारी कर पूछा था कि पिछले हफ्ते रायपुर में बोर्ड की कारपोरेट ट्राफी में हुई घटना पर उनका पक्ष क्या है जिसमें वह ओएनजीसी के लिये खेल रहे थे।

प्रवीण ने इन्कम टैक्स टीम के अजितेश अर्गल को शार्ट पिच गेंद फेंकी थी और तब इस बल्लेबाज ने अंपायर से पूछा था कि क्या यह नो बाल थी जिसके बाद प्रवीण ने उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर दिया।

प्रवीण ने मैदानी अंपायर कमलेश शर्मा और अजित दतार से असंतोष व्यक्त करना जारी रखा, जिन्होंने इस घटना की रिपोर्ट मैच रैफरी धनंजय सिंह को की थी।

मैच रैफरी ने प्रवीण को ‘मानसिक रूप से अनफिट’ करार किया था क्योंकि उसने अपना आपा खो दिया था और इस घटना की रिपोर्ट बीसीसीआई को की।

इससे पिछले मैच में भी प्रवीण दर्शकों से भिड़ गये थे और स्थानीय क्रिकेट अधिकारियों को मैदान में कड़ी सुरक्षा प्रदान करनी पड़ी थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 10, 2013, 16:50

comments powered by Disqus