Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 11:11

मुम्बई: आगामी 20 और 22 दिसम्बर को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला से भारत के तेज गेंदबाज विनय कुमार बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अभिमन्यु मिथुन को भारतीय टीम में जगह दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव संजय जगदाल ने एक बयान जारी कर कहा कि कुमार दाहिनी पिंडली की मांसपेशी में खिंचाव के चलते दो सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
उन्होंने कहा, "चयन समिति ने विनय की जगह अभिमन्यु मिथुन को टीम में शामिल करने के लिए चयन किया है।"
पाकिस्तान के खिलाफ दो ट्वेंटी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम का चयन 23 दिसम्बर को होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 11:11