Last Updated: Monday, June 25, 2012, 20:51
विम्बलडन (इंग्लैंड) : शीर्ष वरीय और गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच आज यहां विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष वर्ग में स्पेन के जुआन कालरेस फरेरो को हराकर दूसरे राउंड में पहुंच गये जबकि महिलाओं में पांच बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स को 15 साल में विम्बलडन में अपनी सबसे खराब हार का मुंह देखना पड़ा।
फ्रेंच ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से मिली हार के बाद अपना पहला मैच खेल रहे जोकोविच ने स्पेन के फरेरो को 6-3 , 6-3, 6-1 से शिकस्त दी। अपने छठे ग्रैडस्लैम खिताब की कोशिश में जुटे जोकोविच का सामना अमेरिका के रेयान हैरिसन और ताईवान के लु येन सुन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
विलियम्स विम्बलडन में आगाज के बाद पहली बार वरीयता नहीं दी गयी थी। इस अमेरिकी खिलाड़ी को पहले राउंड में रूस की 79वीं वरीय एलीना वेसनिना से 1-6, 3-6 से पराजय मिली। इस 32 वर्षीय की 1997 में आगाज के बाद आल इंग्लैंड क्लब में शुरूआती राउंड की पहली हार है। 2000, 2001, 2005, 2007 और 2008 की इस चैम्पियन को पहले राउंड में केवल चार बार शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है।
वेसनिना अब दूसरे राउंड में पोलैंड की तीसरी वरीय एग्निस्का रादवांस्का से भिड़ेगी। महिलाओं में ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सैम स्टोसुर और लि ना ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
पुरूष वर्ग में फ्रांस के 18वें वरीय रिचर्ड गास्केट, फ्रांस के ही जूलियन बेनेटू और अमेरिका के रेयान स्वीटिंग ने दूसरे राउंड में जगह बनायी। रादवांस्का दो बार विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं, उन्होंने स्लोवाकिया की मागदालेना रेबारिकोवा को दिन के पहले मैच में 6-3, 6-3 से पराजित किया।
अब उनका सामना पांच बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स से हो सकता है जिनकी भिड़ंत एलीना वेसनिना से होगी।
इटली की 16वं नंबर की फ्लाविया पेनेटा टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली वरीय खिलाड़ी रहीं । वह हमवतन कैमिला जियोरगी से हार गयी। वर्ष 2011 की अमेरिकी ओपन चैम्पियन और पांचवीं वरीय स्टोसुर ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नावारो को 6-1, 6-3 से हराया।
वहीं पिछले साल की फ्रेंच ओपन चैम्पियन लि ने रूस की सेनिया परवाक को 6-3 , 6-1 से शिकस्त दी।
पिछले साल सेमीफाइनल में पहुंचने वाली जर्मनी की सैबिने लिस्की ने क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच को 6-4 , 6-2 से मात दी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 20:51