Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 19:06

लंदन : फ्रेंच ओपन चैम्पियन महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी शनिवार को यहां विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के दूसरे राउंड में आस्ट्रेलिया के पी हैनले और रूस की ए कुद्रयावत्सेवा से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई।
पांचवीं वरीय भारतीय जोड़ी ने इस महीने के शुरू में एक साथ अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल किया था। लेकिन उन्हें यहां आल इंग्लैंड क्लब में गैर वरीय जोड़ी ने 50 मिनट में 6 -3 , 6 -1 से हरा दिया।
आस्ट्रेलियाई रूसी जोड़ी ने छह ऐस लगाए और सात में से चार बार भारतीय जोड़ी की सर्विस भी तोड़ी। वहीं सानिया और भूपति कोई मौका नहीं बना पाए तथा इन्होंने तीन डबल फाल्ट और चार सहज गलतियां कीं।
भारतीय जोड़ी पहली सर्विस में अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर दिख रही थी लेकिन शुरूआती सेट के दूसरी सर्विस में वे काफी खराब खेले। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 19:06