Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 22:58
लंदन : टेनिस के एकमात्र अग्रणी ग्रासकोर्ट मुकाबले विंबलडन के दूसरे दिन पहले दौर के मुकाबले में महिला एवं पुरुष वर्ग के शीर्ष खिलाड़ियों क्रमश: सेरेना विलियम्स तथा नोवाक जोकोविक ने जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। पांच बार की चैम्पियन सेरेना ने मैंडी मिलेना को 57 मिनट में 6-1, 6-3 से सीधे सेटों में मात दी, वहीं जोकोविक ने जर्मनी के फ्लोरियान मेयर को 6-3, 7-5, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पिछले वर्ष विंबलडन के सेमीफाइनल में रोजर फेडरर के हाथों हारने के बाद जोकोविक को अपनी शीर्ष वरीयता खोनी पड़ी थी, लेकिन वर्ष में आगे अपने खेल में सुधार करते हुए जोकोविक ने दोबारा शीर्ष वरीयता हासिल कर ली और अब उनका लक्ष्य अपने करियर का दूसरा विंबलडन खिताब जीतना होगा।
इसके अलावा दूसरे दिन पुरुष एकल वर्ग में जुआन डेल पोत्रो, टॉमी हास तथा जापान के की निशिकोरी ने जीत हासिल कर विंबलडन के दूसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरी ओर महिला एकल वर्ग में समांथा स्टोसुर, इंग्लैंड की लॉरा रॉब्सन, चीन की ली ना तथा जर्मनी की एंजेलीक केरबर ने जीत दर्ज की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 22:58