विराट की विराट पारी, 5 विकेट से जीता भारत - Zee News हिंदी

विराट की विराट पारी, 5 विकेट से जीता भारत

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

विशाखापट्टनम: युवा बल्लेबाज विराट कोहली और बेहतरीन फार्म में चल रहे रोहित शर्मा ने यहां वेस्टइंडीज के रवि रामपाल की रिकार्ड पारी पर पानी फेरकर भारत को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 11 गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिलाई।

 

वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चोटी के पांच विकेट 63 रन पर गंवा दिए थे लेकिन लेंडल सिमन्स की 78 रन की पारी के बाद रामपाल ने 10वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में नाबाद 86 रन बनाकर नया विश्व रिकार्ड बनाया। उन्होंने इस बीच केमार रोच (24) के साथ 10वें विकेट के लिए रिकार्ड 99 रन की अटूट साझेदारी की जिससे कैरेबियाई टीम नौ विकेट पर 269 रन बनाने में सफल रही।

 

भारत की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 84 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। ऐसे में दो युवा बल्लेबाजों कोहली (123 गेंद पर 14 चौकों की मदद से 117 रन) और रोहित (98 गेंद पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन) ने चौथे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की। इससे भारत ने 48.1 ओवर में पांच विकेट पर 270 रन बनाकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनाई। कोहली ने फिर से एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी महारत का शानदार परिचय दिया और आठवां शतक लगाया। दूसरी तरफ पिछले मैच में भारत की जीत के नायक रहे रोहित ने अपनी उसी पारी को आगे बढ़ाया और 10वां अर्धशतक लगाने में सफल रहे। इन दोनों ने तब भारत की जीत सहज बनाई जबकि टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर पवेलियन लौट गए थे।

 

बीच में बारिश के कारण खेल रुका रहा। इसके बाद सहवाग भी 26 रन बनाकर मलरेन सैमुअल्स की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच दे बैठे। कोहली ने हालांकि तब तक दूसरे छोर पर पैर जमा लिए थे। आंद्रे रसेल की गेंद पर चौके से खाता खोलने वाले कोहली ने बाद में रोच को निशाना बनाया जबकि रोहित ने रामपाल पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर खाता खोला। रसेल जब अपने अगले स्पैल के लिए आए तो कोहली ने तीन चौके जड़कर उनका स्वागत किया। वह हालांकि रामपाल के अगले ओवर में विकेट कीपर को कैच देकर पवेलियन लौटे। रोच ने सुरेश रैना को खाता भी नहीं खोलने दिया लेकिन रोहित जमे रहे और रोच पर छक्का जमाया। रविंदर जडेजा (नाबाद नौ) ने रसेल पर विजयी चौका लगाया।

 

इससे पहले कैरेबियाई पारी का आकर्षण रामपाल रहे जिन्होंने 66 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और इतने ही छक्के लगाए। उन्होंने 10वें नंबर पर सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी का पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में अबुधाबी में नाबाद 73 रन बनाए थे। यही नहीं उन्होंने 10वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकार्ड भी बनाया। उनके और रोच के बीच 10वें विकेट की साझेदारी वेस्टइंडीज की तरफ से भारत के खिलाफ नया रिकार्ड है।

 

वेस्टइडीज का नौवां विकेट 36वें ओवर में गिरा था लेकिन आखिरी जोड़ी अंतिम 14 ओवर आसानी से खेल गई। वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के पांच विकेट 63 रन पर पवेलियन लौट गए और लग रहा था कि वह सस्ते में सिमट जाएगा लेकिन पहले सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स (78) ने उसकी उम्मीद जगाई और बाद में रामपाल और रोच ने सारे समीकरण बदल कर रख दिए। इन दोनों के अलावा कीरेन पोलार्ड ने 35 रन बनाए।

 

भारत की तरफ से उमेश यादव ने 38 रन देकर तीन जबकि आर विनय कुमार और रविंदर जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। ऑफ स्पिनर आर. अश्विन खासे महंगे साबित हुए। उन्होंने 74 रन देकर एक विकेट लिया। भारतीय तेज गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में वीरेंद्र सहवाग का टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देने के फैसले को सही साबित करने में देर नहीं लगाई। यादव ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर एड्रियन बराथ को बाहर की तरफ स्विंग लेती गेंद पर विकेट कीपर पार्थिव पटेल को कैच देने के लिए मजबूर किया।

First Published: Saturday, December 3, 2011, 10:49

comments powered by Disqus