विराट कोहली दूसरे वनडे के लिए हैं फिट: धोनी

विराट कोहली दूसरे वनडे के लिए हैं फिट: धोनी

विराट कोहली दूसरे वनडे के लिए हैं फिट: धोनी ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को पाकिस्तान के साथ ईडन गार्डेन मैदान पर होने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में खेलेंगे। कोहली को चेन्नई में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले के दौरान पैर में चोट लगी थी। इसके बाद उनके खेलने पर संदेह था लेकिन टीम प्रबंधन ने बुधवार को स्थिति साफ कर दी।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के नेट प्रैक्टिस के बाद कहा कि कोहली दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह दूसरा वनडे खेलने के लिए फिट हैं। मैच से पहले प्‍लेइंग एलेवन का ऐलान किया जाएगा।

कोहली को पाकिस्तान की पारी के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोट लगी थी। वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर हो गए थे। कोहली का ओवर सुरेश रैना ने पूरा किया था। गौर हो कि कोलकाता में गुरुवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा।

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 17:24

comments powered by Disqus