विवादों पर फोकस नहीं होना चाहिये: श्रीकांत-Disputes should not be focus: Srikanth

विवादों पर फोकस नहीं होना चाहिये: श्रीकांत

विवादों पर फोकस नहीं होना चाहिये: श्रीकांतचेन्नई : चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा कि चयन समिति की बैठकों में उठे मसलों का खुलासा करना सही नहीं है । श्रीकांत पर आरोप लगाया जा रहा है कि खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया ।

पूर्व चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ ने कहा है कि पांच में से तीन चयनकर्ता धोनी को हटाने के पक्ष में थे लेकिन बोर्ड प्रमुख एन श्रीनिवासन ने कप्तान को बचा लिया ।

श्रीकांत ने पत्रकारों से कहा कि मैने हमेशा से कहा है कि चयन समिति की बैठकों में जो भी होता है, वह चारदीवारी के भीतर रहना चाहिये । मुझे या किसी और को उसका खुलासा नहीं करना चाहिये । उन्होंने कहा कि यह कंपनी की बोर्ड मीटिंग की तरह है जिसमें कई मसलों पर बात होती है लेकिन कोई इसका खुलासा नहीं करता ।

अमरनाथ के आरोपों पर सीधे जवाब देने से इनकार करते हुए श्रीकांत ने कहा कि हम चयन समिति की बैठकों में कई मसलों पर बात करते हैं । धोनी की कप्तानी या एक्स , वाय, जेड कई मसलें बैठक में उठते हैं । उन्होंने कहा कि हम कप्तानी से जुड़े मसलों, पूर्व खिलाड़ियों, टीम संयोजन पर हमेशा बात करते हैं । आखिर में फैसला सर्वसम्मति से ही होता है । श्रीकांत ने कहा कि विवादों पर फोकस नहीं होना चाहिये ।

श्रीकांत ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता के तौर पर अपने कार्यकाल में वह कभी टीम की हार की जिम्मेदारी लेने से नहीं हिचके । उन्होंने कहा कि हम जो भी फैसले लेते हैं, वे देश के हित में होते हैं । कई बार चयन सही होता है तो कई बार नहीं । इसी चयन समिति ने 2011 विश्व कप विजेता टीम चुनी थी और तब किसी ने हमें श्रेय नहीं दिया । उन्होंने कहा कि जब हम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारे तो मैं जिम्मेदारी लेने से कभी पीछे नहीं हटा । (एजेंसी)




First Published: Thursday, December 13, 2012, 15:09

comments powered by Disqus