Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 13:52
बाडेन बाडेन : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का सामना ग्रेंके शतरंज क्लासिक के दूसरे हाफ के पहले दौर में कल इंग्लैंड के माइकल एडम्स से होगा। आनंद ने अभी तक चार बाजियां ड्रा खेली और जर्मनी के अर्कादिज नेइडिश पर एक जीत दर्ज की। उन्होंने जीत का एक आसान मौका भी गंवाया।
टूर्नामेंट के एकमात्र विश्राम दिवस के बाद आनंद का सामना एडम्स से होगा। आनंद ने पहले पांच दौर में तीन काले मोहरों से खेला और अब उन्हें आखिरी पांच में से तीन सफेद मोहरों से खेलना होगा। इससे उन्हें शीर्ष पर काबिज इटली के फेबियानो कारूआना को पछाड़ने में मदद मिलेगी।
कैटेगरी 19 के इस डबल राउंड राबिन टूर्नामेंट के अभी पांच दौर बाकी हैं। कारूआना के साढ़े तीन अंक हैं जबकि आनंद उनसे आधा अंक पीछे हैं। नेइडिश और फ्रिडमैन ढाई अंक लेकर संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। एडम्स दो अंक लेकर पांचवें और मेयेर उनसे आधा अंक पीछे छठे स्थान पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 13:52