Last Updated: Monday, April 2, 2012, 12:44
नई दिल्ली : भारत ने भले ही विश्व कप विजय की सोमवार को पहली वषर्गांठ मना ली हो लेकिन इस ऐतिहासिक जीत की यादें आज भी सचिन तेंदुलकर के जेहन में ताजा है। तेंदुलकर ने कहा कि विश्व कप जीतने की यादें ताउम्र उनके साथ रहेंगी।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, समय बीत जाता है लेकिन यादें ताजा रहती है। वह भी क्या दिन था। दो अप्रैल 2011। आज से ठीक एक बरस पहले भारत ने श्रीलंका को वानखेड़े स्टेडियम पर छह विकेट से हराकर 28 बरस बाद विश्व कप जीता था।
तेंदुलकर के साथ विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे वीरेंद्र सहवाग ने उस पल को याद करते हुए देशवासियों और बीसीसीआई को धन्यवाद दिया। सहवाग ने ट्विटर पर कहा, विश्वास ही नहीं होता कि विश्व कप जीते को एक साल हो गया। इस सपने को सच करने में सभी का योगदान था, खास तौर पर प्रशंसकों का। धन्यवाद।
उन्होंने कहा, सहयोगी स्टाफ समेत टीम के सभी सदस्यों को आलिंगन। उन्होंने कहा, बीसीसीआई को भी धन्यवाद जिसने हमारी जरूरतों का हमेशा ख्याल रखा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 12:34