विश्वनाथन आनंद को मिले भारत रत्न: एआईसीएफ

विश्वनाथन आनंद को मिले भारत रत्न: एआईसीएफ

चेन्नई : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने आज विश्वनाथन आनंद को भारत रत्न देने की अपनी मांग दोहराई जिन्होंने आज मास्को में अपना पांचवां विश्व शतरंज खिताब जीता।

एआईसीएफ अध्यक्ष जेसीडी प्रभाकर ने कहा, इस शानदार मौके पर, हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि विश्वनाथन आनंद को भारत रत्न देकर सम्मानित करें। हमारा आग्रह केंद्र सरकार के पास लंबित है और आनंद के एक बार फिर खुद को निर्विवाद विश्व चैम्पियन के रूप में स्थापित करने के बाद वह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का हकदार है।

प्रभाकर ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि आनंद को इस बार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर हम तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप की चेन्नई में मेजबानी की पेशकश की थी।

आनंद ने आज इस्राइल के चैलेंजर बोरिस गेलफेंड को रेपिड शतरंज टाईब्रेकर में 2.5, 1.5 से हराकर लगातार चौथी और कुल पांचवीं बार विश्व खिताब जीता। इससे पहले 12 क्लासिकल बाजियों की चैम्पियनशिप 6 . 6 से बराबर रही थी जिसके कारण नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 21:06

comments powered by Disqus