विश्व कप और ओलंपिक सुरक्षित : ब्राजील

विश्व कप और ओलंपिक सुरक्षित : ब्राजील

रियो दि जेनेरियो : ब्राजीली अधिकारियों ने कहा है कि बोस्टन मैराथन में हुए विस्फोटों की जांच पर वे नजर रखे हुए हैं और अगले साल होने वाले विश्व कप तथा 2016 ओलंपिक के सुरक्षा उपायों में बदलाव की जरूरत पर गौर कर रहे हैं।

फीफा के एक शीर्ष अधिकारी ने हालांकि कहा कि बोस्टन हमले के बाद विश्व कप 2014 के सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने की रणनीति बनाई जा रही है। फीफा महासचिव जेरोम वाल्के ने कल कहा कि इन उपायों में गुप्त सेवा एजेंट, पुलिस अधिकारी, सेना और इंटरपोल शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान ब्राजील के स्टेडियमों में सुरक्षा का दूसरा घेरा बनाया जायेगा जिसमें हर आने जाने वाले पर नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा, ‘बोस्टन में जो हुआ, उसके बाद सुरक्षा उपाय कड़े करने की जरूरत है। हम अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। समुद्र तट, हवाई अड्डे और स्टेडियमों पर हर जगह सुरक्षा के चाक चौबंद उपाय रहेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 14:52

comments powered by Disqus