विश्व कप कबड्डी फाइनल में भारत-पाक की भिड़ंत

विश्व कप कबड्डी फाइनल में भारत-पाक की भिड़ंत

लुधियाना : भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच शनिवार को यहां गुरु नानक स्टेडियम में होने वाले तीसरे विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट के पुरुष फाइनल के रोमांचक होने की उम्मीद है।

मेजबान टीम पाकिस्तान को हराकर लगातार तीसरे साल खिताब को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। पुरुष फाइनल के अलावा महिला फाइनल मैच भी कल ही होगा जो कल हुई बारिश के कारण स्थगित हो गया था।

भारत ने महिला वर्ग में भी फाइनल में प्रवेश किया और टीम कल मलेशिया के खिलाफ अपने खिताब को बचाने का प्रयास करेगी। टूर्नामेंट के आयोजकों के अनुसार बालीवुड स्टार कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार के अलावा गायक सुखविंदर और पंजाबी गायक दिलजीत कल समापन समारोह में कार्यक्रम पेश करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 23:18

comments powered by Disqus