विश्व कप टी-20 चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण

विश्व कप टी-20 चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण

विश्व कप टी-20 चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरणइंदौर : भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की मौजूदगी में आगामी आईसीसी विश्व कप टी-20 चैम्पियनशिप 2012 की ट्रॉफी का आज यहां अनावरण किया गया। यह चमचमाती ट्रॉफी ‘फटाफट’ क्रिकेट के महासमर के विजेता की झोली में जाने वाली है, जो श्रीलंका में 18 सितंबर से शुरू होगा।

‘नजफगढ़ के नवाब’ ने यहां एक स्थानीय होटल में आगामी आईसीसी विश्व कप टी-20 चैम्पियनशिप की ट्रॉफी के औपचारिक अनावरण समारोह में कहा, ‘टीम इंडिया को क्रिकेट प्रेमियों का पुरजोर समर्थन चाहिये, ताकि हम यह ट्रॉफी जीतकर इसे दोबारा अपने देश ला सकें।’

सहवाग ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि 69 दिन बाद शुरू होने वाले टी-20 महासमर में टीम इंडिया को क्रिकेट प्रेमियों का वैसा ही जोरदार समर्थन मिलेगा, जैसा उसे वर्ष 2011 के आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में मिला था। नतीजतन टीम इंडिया यह प्रतियोगिता जीतकर विश्व विजेता बन सकी थी।

इंदौर संभागीय क्रिकेट संगठन (आईडीसीए) के अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने समारोह में कहा, ‘पूरे मध्यप्रदेश की शुभकामनाएं टीम इंडिया के साथ हैं। हम चाहते हैं कि भारत इस साल का टी.20 विश्व कप भी अपने नाम करे।’

उन्होंने सहवाग की धुआंधार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ भी की और कहा कि ‘नजफगढ़ के नवाब’ की आक्रामक शैली गुजरे दौर के महान भारतीय बल्लेबाजों की याद ताजा कर देती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 18:17

comments powered by Disqus