विश्व कप फाइनल के नहीं बिके थे सभी टिकट - Zee News हिंदी

विश्व कप फाइनल के नहीं बिके थे सभी टिकट



मुंबई : भारत और श्रीलंका के बीच पिछले साल अप्रैल में खेले गये विश्व कप फाइनल की सभी टिकटें नहीं बिक पायी थी और कम से कम 405 टिकटें बिना बिकी ही रह गयी थी। क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अुनसार 405 टिकटें नहीं बिक पायी थी और इनमें सुनील गावस्कर स्टैंड की 96 टिकटें भी शामिल हैं जिनमें से प्रत्येक की कीमत 1500 रुपये थी।

 

जिन टिकटों की बिक्री नहीं हो पायी उनकी कुल कीमत 73.4 लाख रुपये थी जबकि दावा किया गया था कि मैच के सभी टिकट बिक गये थे। इस संबंध में जब एमसीए अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, हो सकता है कि सुरक्षा कारणों से कुछ टिकटों को रखा गया होगा लेकिन मैं इस बारे में नहीं जानता। विश्व कप के टूर्नामेंट निदेशक और एमसीए उपाध्यक्ष रत्नाकर शेट्टी ने भी इस मसले पर कुछ कहने से इनकार कर दिया।

 

उन्होंने कहा, हमें इस पर मीडिया से चर्चा करने की जरूरत नहीं है तथा संघ की प्रबंधन समिति इससे निबटेगी। उसकी 31 मार्च को बैठक होनी है। भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा पर विजयी छक्का लगाया था।

 

एमसीए रिपोर्ट में दिखाया गया था कि कुल 31,118 टिकट बिक्री के लिये हैं लेकिन इनमें से केवल 4000 ही आम जनता के लिये थे क्योंकि एमसीए ने आईसीसी और अपने सदस्य क्लबों को अनुबंध के तहत टिकट देने की पेशकश की थी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 23:09

comments powered by Disqus