विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी ‘गेम-चेंजर’ : AIFF

विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी ‘गेम-चेंजर’ : AIFF

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सरकार के 2017 में अंडर-17 विश्व कप की दावेदारी करने की मंजूरी देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अगर देश को यह टूर्नामेंट आयोजित करने का मौका मिल जाता है तो यह भारतीय फुटबॉल के लिए ‘गेम-चेंजर’ होगी।

एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा, ‘यह अच्छा फैसला है, अगर हमें अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी मिल जाती है तो यह भारतीय फुटबाल के लिये ‘गेम-चेंजर’ होगा। ’’ सरकार ने आज टूर्नामेंट की मेजबानी की दावेदारी के लिये मंजूरी दे दी, जिसे पहले ही फीफा महासचिव जेरोम वाल्के का समर्थन प्राप्त है।

First Published: Thursday, June 13, 2013, 15:52

comments powered by Disqus