विश्व टे. टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त

विश्व टे. टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त

नई दिल्ली : शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल पेरिस में विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप की पुरूष एकल स्पर्धा के दूसरे राउंड में जर्मनी के टिमो बोल से 1-4 से हारकर बाहर हो गये।

शरत कमल (69) ने पांचवें वरीय के खिलाफ पहला गेम 11-9 से अपने नाम कर अच्छी शुरूआत की लेकिन यह 30 वर्षीय भारतीय दूसरा गेम 10-12 से गंवा बैठा।

इसके बाद शरत कमल अपने से अच्छे प्रतिद्वंद्वी की चुनौती का सामना नहीं कर सकके और 1-11, 5-11, 2-11 से हार गये।

इससे पहले सौम्यजीत घोष और मौउमा दास की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी हांगकांग के पेंग टांग और विंग नाम एनजी से 2- 4 से हार गयी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 15:31

comments powered by Disqus