Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 18:45
कोलकाताःतुर्की के इस्तांबुल चल रहे विश्व तीरंदाजी के फाइनल मुकाबले में भारत की तीरंदाज दीपिका कुमारी चीन की मिंग चेंग से शूट ऑफ में हार गईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
विश्व कप फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र तीरंदाज 17 वर्षीय दीपिका ने तीसरे सेट के अंत में 4-2 की बढ़त बना ली थी. लेकिन रांची की यह तीरंदाज इसके बाद 5-6 से हार गई और डोला बनर्जी की उपलब्धि की बराबरी करने से चूक गई.
भारत को विश्व कप फाइनल चरण में अब तक सिर्फ एक स्वर्ण पदक मिला है जो डोला ने तीन साल पहले दुबई में जीता था.पहले ही लंदन ओलंपिक 2012 के लिए क्वालीफाई कर चुकी दीपिका ने टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन किया.राष्ट्रमंडल खेलों की दोहरी स्वर्ण पदक विजेता तीरंदाज दीपिका ने ओगडेन में चरण तीन विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली मैक्सिको की 16 वर्षीय एलेजांद्रा वेलेन्सिया को हराया.
गत विश्व जूनियर चैंपियन ने इसके बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में बीजिंग ओलंपिक की
कांस्य पदक विजेता फ्रांस की बेरेनगेरी शूह को हराकर खिताब मुकाबले में चरण तीन विश्व कप की स्वर्ण पदक विजेता चेंग से भिड़ीं.
First Published: Monday, September 26, 2011, 00:15