विश्व रैंकिंग में पाल्लीकल 14वें स्थान पर - Zee News हिंदी

विश्व रैंकिंग में पाल्लीकल 14वें स्थान पर




नई दिल्ली:  भारत की शीर्ष महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पाल्लीकल महिला विश्व वरीयता क्रम में 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं। पाल्लीकल ने अपने करियर में पहली बार पिछले महीने शीर्ष-15 में स्थान बनाया था और वह कोच तथा पांच बार के विश्व चैम्पियन सारा फिट्ड गेरार्ड का साथ मिलने के बाद से लगातार खेल रही हैं।

 

20 वर्षीय पाल्लीकल ने बीते सप्ताह न्यूयार्क में आयोजित टूर्नामेंट ऑफ चैम्पियंस के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह हार गई थीं। इसी के बाद पाल्लीकल को करियर में यह नई ऊंचाई मिली है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 21:01

comments powered by Disqus