Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 12:32

एथेंस : पूर्व अंडर-10 विश्व चैंपियन सहज ग्रोवर ने यहां विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के नौवें दौर में पेरू के जार्ज कोरी को हराकर ग्रैंडमास्टर बनने की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। ग्रोवर पिछले एक साल से तीसरे और अंतिम ग्रैंडमास्टर नार्म की तलाश में थे। उन्होंने काले मोहरों से खेलने के बावजूद कोरी को हराकर आखिर में यह नार्म भी हासिल कर लिया।
दिल्ली के इस खिलाड़ी ने चेन्नई में पिछली विश्व चैंपियनशिप में अपना दूसरा नार्म हासिल किया था तथा यहां उसका दोहराव करके उन्होंने खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी भी साबित कर दिया। ग्रोवर के शानदार प्रदर्शन का यहां भारत के अन्य खिलाड़ियों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा। अंतरराष्ट्रीय मास्टर देबाशीष दास ने जर्मनी के ग्रैंडमास्टर निकलास हुशेनबाथ को ड्रा पर रोककर अपना पहला ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किया। उन्हें ग्रैंडमास्टर बनने के लिए अभी दो और नार्म हासिल करने होंगे।
ग्रोवर के लिए यह अच्छा दिन रहा और सब कुछ उनकी रणनीति के अनुसार चला। उन्होंने काले मोहरों से ग्रुनफेल्ड डिफेन्स अपनाकर अपने प्रतिद्वंद्वी को हैरान किया। उन्होंने इससे पहले कभी ऐसी शुरुआत नहीं की थी। कोरी ने शुरू में तेजी से चालें चली लेकिन इससे उन्हें फायदा नहीं मिला। शुरुआती 16वीं चाल तक दोनों खिलाड़ियों ने चाल चलने में अधिक समय नहीं लिया लेकिन इसके बाद ग्रोवर ने अपनी रणनीति बनानी शुरू की तथा 25वीं चाल में दुनिया के चौथे युवा ग्रैंडमास्टर कोरी ने हार स्वीकार कर ली।
पी श्याम निखिल ने वापसी की अपनी कोशिशें जारी रखी। वह इंग्लैंड के कैलम किलपैट्रिक को हराकर छह अंक तक पहुंच गए हैं। भारत के अन्य खिलाड़ियों में एम श्याम सुंदर ने ब्राजील के इवांड्रो एमोरिम बारबोसा के साथ और दीपायन घोष ने नार्वे के फ्रोड उर्केडाल से अंक बांटे लेकिन अरविंद चिदंबरम सर्बिया के अलेक्सांद इन्डजिच से हार गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 12:32