Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 21:12
नई दिल्ली : भारतीय महिलाओं ने विश्व हाकी लीग दूसरे दौर के अपने आखिरी मैच में औसत प्रदर्शन के बावजूद रूस को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट जीतते हुए तीसरे दौर के लिये क्वालीफाई कर लिया।
एफआईएच रैंकिंग में अपने से आठ पायदान नीचे 20वें स्थान पर काबिज रूस के खिलाफ भारतीय महिलायें प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सकी। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही जबकि दूसरे हाफ में स्टार स्ट्राइकर रानी रामपाल ने एकमात्र गोल 51वें मिनट में किया।
इससे पहले मलेशिया को 4-0 से हराकर जापान तीसरे दौर में प्रवेश करने वाली पहला टीम बनी। जापान और भारत दोनों के पांच पांच मैचों में 13 अंक रहे लेकिन भारत अधिक जीत दर्ज करने के कारण शीर्ष पर रहा। मलेशिया, रूस, कजाखिस्तान के पांच मैचों में क्रमश: नौ, सात और तीन अंक रहे जबकि फिजी खाता भी नहीं खोल सका।
विश्व हाकी लीग के प्रारूप के तहत दूसरे दौर में 24 टीमों ने चार अलग-अलग जगहों पर छह छह टीमों का टूर्नामेंट खेला। इनमें से हर टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमों ने तीसरे दौर के लिये क्वालीफाई किया जिसमें विश्व रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमें भी खेलेंगी। मेजबान हालैड भी इनमें शामिल है यानी कुल 16 टीमें तीसरे दौर में होंगी। फाइनल दौर में आठ टीमें खेलेंगी।
बेहद धीमी रफ्तार से खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोल पर बहुत कम हमले बोले। भारत को पूरे मैच में दो और रूस को तीन पेनल्टी कार्नर मिले जिनमें से एक भी तब्दील नहीं हो सका। भारत के लिये एकमात्र गोल 51वें मिनट में रानी ने किया। डी के भीतर अनुपा बारला से मिले पास पर रानी ने रूसी डिफेंडरों और गोलकीपर को छकाकर गेंद को गोल के भीतर डाला। रूस को दो मिनट बाद पलटवार में पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर उन्होंने वैरिएशन आजमाया जो नाकाम रहा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 21:12