Last Updated: Monday, February 11, 2013, 14:00

विना डेल मार (चिली) : रफेल नडाल को वीटीआर ओपन टेनिस के फाइनल में अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस ने 6-7, 7-6, 6-4 से हरा दिया।
सात महीने बाद मैदान पर लौटे नडाल की नजरें क्लेकोर्ट पर 37वां एकल खिताब जीतने पर लगी थीं। जेबालोस का यह पहला एकल खिताब है जिसने सात बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल को कांटे की टक्कर दी।
नडाल क्ले पर 36 जीत दर्ज कर चुके हैं जबकि यह फाइनल में उनकी पांचवीं हार थी।
जीत के बाद जेबालोस ने कहा,‘ यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ मैच था। टेनिस के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक नडाल को हराना सपना सच होने जैसा है। मैं इसे कभी नहीं भूल सकूंगा।’
नडाल अब जुआन मोनाको के साथ युगल फाइनल में इटली के पाओलो लोरेंजी और पोटिटो स्टारास से खेलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 14:00