वीनस हटीं, सोमदेव हारे - Zee News हिंदी

वीनस हटीं, सोमदेव हारे



एजेंसी. साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन प्रतियोगिता की  दावेदार मानीं जा रही वीनस विलियम्स  खिताब की दौड़ से बाहर हो गई हैं. वहीं  सानिया मिर्ज़ा के महिलाओं के सिंगल्स मुक़ाबले से बाहर होने के बाद अब पुरुषों के सिंगल्स वर्ग से भारत के सोमदेव देववर्मन की भी छुट्टी हो गई है.

पहले ही सेट में एंडी मरे को सोमदेव की ओर से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और उनकी सर्विस ब्रेक हो गई. लेकिन इस मुश्किल से उबरते हुए एंडी मरे ने टाई ब्रेकर में पहला सेट जीत लिया.

वीनस विलियम्स अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कोर्ट पर उतरे बिना ही बाहर हो गई लेकिन तीसरी वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा आसानी से तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रही. वीनस ने बयान जारी करके कहा कि उन्हें हाल में सजोग्रेन सिंड्रोम से पीड़ित पाया गया जिससे उनका उर्जा स्तर प्रभावित हो रहा है और वह थकान और जोड़ों में दर्द महसूस कर रही है. वीनस के हटने से जर्मनी की 22वीं वरीय सैबाइन लिस्की कोर्ट पर उतरे बिना ही तीसरे दौर में पहुंच गई.

उधर  खिताब की एक और प्रबल दावेदार शारापोवा ने बेलारूस की अनास्तेसिया याकिमोवा पर 6-1, 6-1 से आसान जीत दर्ज की. रूस की ही वेरा जुएनरेवा ने उक्रेन की कैटरिना बोंडोरेंको को 7-5, 3-6, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया.

First Published: Thursday, September 1, 2011, 18:15

comments powered by Disqus