Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 07:36
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने के लिए प्रेरित करने का श्रेय वीरेंद्र सहवाग को देते हुए कहा कि इस भारतीय क्रिकेटर ने उनके टेस्ट पदार्पण की भविष्यवाणी दो साल पहले ही कर दी थी।
खेल के लघु प्रारूप में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले इस बल्लेबाज ने इस साल अपने राज्य न्यू साउथ वेल्स और आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और उनका गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में शुरू हो रहे मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण लगभग तय है।
वार्नर ने अब तक सिर्फ 11 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और उन्होंने खुलासा किया कि इंडियन प्रीमियर लीग टीम के उनके साथी सहवाग के साथ चर्चा के बाद टेस्ट क्रिकेटर के रूप में उन्हें अपनी क्षमता पर विश्वास हुआ। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने वार्नर के हवाले से कहा, ‘जब मैं दिल्ली गया तो सहवाग ने मेरा खेलने देखने के बाद कहा ‘तुम टी-20 खिलाड़ी से बेहतर टेस्ट खिलाड़ी बन सकते हो’। मैंने उन्हें देखा और कहा, ‘दोस्त, मैंने अब तक प्रथम श्रेणी मैच तक नहीं खेला है’।’ आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 82 . 12 का है और वार्नर इससे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत के सलामी बल्लेबाज की आक्रामक शैली को अपनाना चाहते हैं।
इस ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘वह महान खिलाड़ी है और पिछले कुछ समय से मैं उसके खेल पर गौर कर रहा हूं। विशेषकर जब मैं उसके साथ ट्रेनिंग करता हूं और देखता हूं कि वह कैसे खेलता है।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 17:07