वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खुद को साबित किया: युवराज

वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खुद को साबित किया: युवराज

वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खुद को साबित किया: युवराजकोलकाता : स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि वेस्टइंडीज ए के खिलाफ और चैलेंजर ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी करते हुए उन्होंने खुद को साबित किया है।

युवराज ने कहा कि मुझे भारत ए की ओर से वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेलने का मौका मिला और मैंने खुद को साबित किया। बायें हाथ के इस स्टार आलराउंडर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच और सात मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में 10 अक्तूबर को टी20 मैच खेलना है जबकि एकदिवसीय श्रृंखला की शुरूआत 13 अक्तूबर को पुणे में होगी।

टीम में वापसी पर खुशी जताते हुए युवराज ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा कि मैं भारत की ओर से खेलने को लेकर उत्सुक हूं। मैंने कड़ी मेहनत की है और उम्मीद करता हूं कि अच्छा प्रदर्शन करूंगा। युवराज से जब उनकी मां की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरी मां सबसे अधिक खुश होंगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 20:28

comments powered by Disqus