Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 18:59
किंग्सटन : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सबीना पार्क में खेले जा रहे श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की ओर से मार्लन सैमुएल्स ने सर्वाधिक 123 रन बनाए।
दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड टीम की ओर से नील वागनर (2) और ब्रेंडन मैक्लम (1) नाबाद लौटे। कीवी टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 59 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 260 रन बनाए थे। इस प्रकार उसे पहली पारी में 51 रनों की बढ़त प्राप्त है।
दूसरी पारी में बी.जे.वॉटलिंग 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि मार्टिन गुपटिल 42 रन बनाकर आउट हुए।
वेस्टइंडीज की ओर से दोनों विकेट नरसिंह देवनारायण ने झटके। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर बिना कोई विकेट गंवाए 11 रन बनाए थे।
कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज क्रिस गेल (1) और किरॉन पॉवेल (10) ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की।
पॉवेल 10, असद फुडाडिन पांच, गेल आठ, शिवनारायण चंद्रपॉल नौ, देवनारायण शून्य, दिनेश रामदीन 15, कप्तान डेरेन सैमी 32, सुनील नरीन एक और केमर रोच शून्य रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोउल्ट और डग ब्रासवेल ने तीन-तीन और टिम साउदी व नील वागनर ने दो-दो विकेट झटके। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 18:59