वेस्टइंडीज के स्पिनरों से प्रभावित हैं सकलेन मुश्ताक

वेस्टइंडीज के स्पिनरों से प्रभावित हैं सकलेन मुश्ताक

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) : पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने कहा है कि वेस्टइंडीज की युवा पीढ़ी के स्पिनरों को प्रशिक्षित करने के लिए आमंत्रित किए जाने से वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

सकलेन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वह अब बारबाडोस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टइंडीज के केवहिल परिसर में `हाई परफारमेंस सेंटर` में युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

सकलेन ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है क्योंकि वेस्टइंडीज का खेल का इतिहास बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि जब वेस्टइंडीज के प्रशिक्षक ओटिस गिब्सन ने उनको बुलाया तो कैरेबिया आने और युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की बात से उन्हें खुशी हुई। सकलेन ने कहा कि खेल को लेकर खिलाड़ियों के जोश, स्पिन गेंदबाजी की कला में गहरी रुचि और सीखने की इच्छा से काफी अधिक प्रभावित हुए। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 9, 2013, 14:31

comments powered by Disqus