वेस्टइंडीज को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य किंग्सटन : करिश्माई स्पिनर सुनील नारायण और तेज गेंदबाज रवि रामपाल की उत्कृष्ट गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में शुक्रवार को यहां श्रीलंका को 48.3 ओवर में 208 रन पर समेट दिया।

श्रीलंका टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया और उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 77 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाये।

उनके अलावा अनुभवी माहेला जयवर्धने (52) ही उपयोगी योगदान दे पाये। वेस्टइंडीज की तरफ से आफ स्पिनर नारायण ने 40 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रामपाल ने 38 रन खर्च करके तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किये। टूर्नामेंट की तीसरी टीम भारत है जो अपना पहला मैच 30 जून को वेस्टइंडीज से खेलेगी। श्रीलंका ने सहज शुरुआत की। पिच से खास स्विंग नहीं मिल रही थी तथा जयवर्धने और उपुल थरांगा (25) ने पहले विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी करके अच्छी नींव रखी। केमार रोच को इन दोनों ने ही शुरू में निशाने पर रखा। जयवर्धने ने उनके लगातार दो ओवर में दो-दो चौके लगाये।

इससे रन गति प्रभावित हुई और नारायण ने गेंद थामते ही दोनों प्रमुख बल्लेबाज जयवर्धने और कुमार संगकारा (17) को आउट करके श्रीलंका को संकट में डाल दिया। इस आफ स्पिनर के पहले ओवर में जयवर्धने ने विकेटकीपर को आसान कैच थमाया। उन्होंने इससे पहले नारायण के इसी ओवर में रिवर्स स्वीप से चौका जड़कर अपना 70वां वनडे अर्धशतक पूरा किया था।

जयवर्धने ने अपनी पारी में 52 गेंद खेली तथा सात चौके लगाये। संगकारा अधिक देर तक नहीं टिक पाये। उन्होंने नारायण की फ्लाइट लेती गेंद को ढीले बल्ले से खेला और एक्स्ट्रा कवर पर कैच दे दिया। रोच को अपने दूसरे स्पैल में मैथ्यूज का विकेट मिल जाता लेकिन क्रिस गेल ने स्लिप में उनका सीधा कैच छोड़ दिया।

मैथ्यूज ने तब सात रन बनाये थे। मैथ्यूज इसके बाद संभलकर खेले और दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बावजूद वह स्कोर आगे बढ़ाते रहे। दिनेश चंदीमल (21) भी अधिक देर तक संयम नहीं दिखा पाये। उन्होंने मलरेन सैमुअल्स पर छक्का जड़ा लेकिन इसी आलराउंडर की गेंद पर लंबा शाट खेलने के प्रयास में वह मिडविकेट पर कैच देकर पवेलियन लौटे।

जीवन मेंडिस (5) आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन वह भी विकेटों का पतझड़ नहीं रोक पाये। नारायण ने अपने दूसरे स्पैल में आते ही उन्हें डीप स्क्वायर लेग में आसान कैच थमाने के लिये मजबूर किया। मैथ्यूज ने 72 गेंदों पर अपना 15वां एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज लेसिथ मालिंगा (8) और अजंता मेंडिस उनका ज्यादा साथ नहीं दे पाया।

मालिंगा ने नारायण पर छक्का लगाकर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगली गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गये। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 00:21

comments powered by Disqus