Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 14:15
ढाका : वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली आगामी टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 श्रृंखला से पूर्व अपनी टीम को अधिक संतुलित बताया है। कैरेबियाई टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है जहां उसे दो टेस्ट मैच, पांच एकदिवसीय और एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी। श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 13 नवम्बर से मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
सैमी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार की कैरेबियाई टीम अधिक संतुलित है और वह किसी भी परिस्थिति में खेलने को तैयार है। समाचार पत्र `डेली स्टार` के मुताबिक सैमी ने कहा कि यदि पिच धीमी होगी तो हमारे पास बेहतर स्पिन गेंदबाज हैं। यदि पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल होगी तो हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं। हमारे पास अनुभवी बल्लेबाज हैं। सभी आत्मविश्वास से ओत-प्रोत हैं।
सैमी ने कहा कि पिछले एक वर्ष से उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बकौल सैमी, निश्चित तौर पर हमने बतौर टीम सुधार किया है। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट श्रृंखला खेली थी। हमने वहां अन्य खिलाड़ियों के साथ मुकाबले जीते थे। हम नियमित रूप से सुधार कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 14:15