Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 13:26
प्रोविडेंस : वेस्टइंडीज ने डेरेन और ड्वेन ब्रावो के शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 37 रन से हरा दिया।
ब्रावो बंधुओं के शानदार प्रदर्शन ने कैरेबियाई पारी को शुरुआती झटकों से उबारा। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने पहले ओवर में क्रिस गेल को आउट किया। मेजबान टीम को 126 रन पर आउट करने के दो दिन बाद पाकिस्तानी टीम खुद 47.5 ओवर में 195 रन पर सिमट गई। इससे पहले वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 232 रन बनाए थे। डेरेन ब्रावो ने 54 और ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 43 रन बनाए।
पाकिस्तान ने दो विकेट पर 103 रन बना लिए थे और कप्तान मिसबाह उल हक क्रीज पर जम गए थे। मिसबाह हालांकि अपना सौवां वनडे खेल रहे डेरेन सैमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद स्पिनर सुनील नारायण ने 26 रन देकर चार विकेट चटकाये जिससे उन्हें मैन आफ द मैच भी चुना गया। श्रृंखला अब 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीमें शुक्रवार को सेंट लूसिया में तीसरा मैच खेलेंगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 13:26