Last Updated: Monday, June 11, 2012, 16:19
किंग्सटाउन : भारत ए के कप्तान चेतेश्वर पुजारा (67) के अलावा भारत ए का कोई बल्लेबाज दूसरे अनधिकृत क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन वीरसामी पेरमाउल की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सका। पेरमाउल ने पांच विकेट चटकाये।
भारत ए का शीषर्क्रम एक बार फिर फ्लॉप रहा। पूरी टीम 202 रन पर सिमट गई जिससे मेजबान को पहली पारी में 15 रन की बढत मिली। जवाब में वेस्टइंडीज ए ने बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिये थे। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (चार) और जस्टिन गुलियन (एक) क्रीज पर थे। पेरमाउल ने भारतीय मध्यक्रम की बखिया उधेड़ते हुए 58 रन देकर पांच विकेट लिये।
इससे पहले भारत ए ने वेस्टइंडीज की पारी को कल के स्कोर आठ विकेट पर 212 रन में सिर्फ पांच रन के इजाफे के बाद समेट दिया। कल 66 रन बनाकर खेलने वाले ब्रेथवेट उसी स्कोर पर तेज गेंदबाज शमी अहमद का शिकार हुए। अहमद ने 48 रन देकर चार विकेट लिये। देवेंद्र बिशू को भी अहमद ने पगबाधा आउट किया। भारत ए ने 12 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने तीसरे विकेट के लिये 74 रन जोड़े।
पुजारा ने 156 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाये जबकि रहाणे 18 रन पर आउट हुए। बारबाडोस में पहले मैच में बेहतरीन पारियां खेलने वाले पुजारा ने लेग स्पिनर बिशू को छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद हालांकि पेरमाउल ने दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज को मैच में लौटाया।
उसने रहाणे को स्लिप में डेलोर्न जानसन के हाथों लपकवाया जब स्कोर तीन विकेट पर 86 रन था। दो रन के भीतर उन्होंने रोहित शर्मा का रिटर्न कैच लपका। पुजारा और मनोज तिवारी ने पांचवें विकेट के लिये 27 रन जोड़े लेकिन दोनों एक के बाद एक आउट हो गए। पुजारा ने पेरमाउल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया। वहीं तिवारी को डेलोर्न जानसन ने पवेलियन भेजा।
भारत के छह विकेट 123 रन पर गिर गए थे। इसके बाद रिधिमान साहा (20) और राहुल शर्मा (30) ने सातवें विकेट के लिये 38 रन जोड़े। शर्मा और शमी अहमद (20) ने आठवें विकेट के लिये 32 रन जोड़े। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 11, 2012, 16:19