वेस्ट इंडीज ने सीरीज बराबरी की - Zee News हिंदी

वेस्ट इंडीज ने सीरीज बराबरी की



लंदन. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में वेस्ट इंडीज ने जीत के साथ सीरीज में बराबरी कर ली है. स्पिनर गारे माथुरिन के यादगार पदार्पण की मदद से वेस्ट इंडीज ने ओवल में रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे टवेंटी 20 मैच में इंग्लैंड को 25 रन से मात दी.

 

सेंट लूसिया के 28 वर्षीय स्पिनर माथुरिन ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ नौ रन देकर तीन विकेट झटके जिसकी बदौलत 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 88 रन बनाकर आउट हुई.

 

इस तरह इंग्लैंड का अंतरराष्ट्रीय टी- 20 मैचों में यह सबसे कम स्कोर है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 113 रन बनाए थे. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने दो मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली. शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
गेंदबाजी के अनुकूल इस पिच पर माथुरिन ने गेंदबाजी आक्रमण की शुरूआत करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर, रवि बोपारा और जोनी बेयरस्टॉ को जल्दी जल्दी पवेलियन भेजकर मेहमान टीम को जीत के लिए पहले हीं प्रेरित कर दिया. (एजेंसी)

First Published: Monday, September 26, 2011, 12:24

comments powered by Disqus