Last Updated: Friday, October 7, 2011, 09:16
बीजिंग. विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनमार्क की महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलाइन वोजनियास्की चीन ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. प्री- कावार्टर फीइनल में इस्टोनिया की काइया कामेपी पर जीत के साथ वह 45,00,000 डॉलर इनामी राशि वाले हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के अगले दौर में पहुंच गई हैं.
उन्होंने गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी काइया कानेपी को 6-3, 7-6 (3) से पराजित किया. अब क्वार्टर फाइनल में वोजनियास्की का सामना इटली की फ्लाविया पेनेटा से होगा. पेनेटा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा को 6-1, 4-6, 6-4 से हराकर अंतिम आठ दौर में जगह बनाई है.
इससे पहले वोजनियास्की ने दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया की गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जर्मिला गजदोसोवा को 6-2, 6-3 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 7, 2011, 15:55